हमारा परिचय

बीज प्रतिस्थापन दर में वृद्धि एवं स्थानीय स्तर पर स्थानीय मांग अनुरूप बीज उत्पादन हेतु प्राथमिक बीज उत्पादक सहकारी समिति के गठन का अभियान वर्ष 2002 से चलाया गया। बीज उत्पादक सहकारी संस्थाओं को बीज उत्पादन एवं विपणन में समन्वय हेतु मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन संघ (बीज संघ) का गठन 13 दिसम्बर 2004 को किया गया।

बीज संघ का प्रमुख उद्देश्य प्राथमिक बीज उत्पादक समितियों को उनकी स्थानीय आवश्यकताओं के मांग अनुसार प्रजनक एवं आधार बीज उपलब्ध कराना एवं प्रमाणित बीज का उत्पादन बीज समिति से करवाकर प्रदेश के कृषकों को उचित समय पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराना हैं। बीज संघ के गठन के पश्चात वर्ष 2004-05 में प्रदेश की पंजीकृत बीज उत्पादक समितियों के माध्यम से 16000 हेक्ट. क्षेत्र से 1.64 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का उत्पादन प्रारम्भ किया गया।

बीज संघ मध्यप्रदेश

संस्था की कार्य प्रणाली

वर्तमान कार्य संचालन नीति

वर्तमान में बीज संघ की प्रबंध व्यवस्था सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग से प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अधिकारियों तथा अत्यन्त सीमित संख्या में संविदा आधारित पदस्थ अमले के माध्यम से संचालित की जा रही हैं। आयुक्त सहकारिता मध्यप्रदेश द्वारा जिला स्तर पर सहकारिता विभाग के उप/सहायक आयुक्त सहकारिता को बीज संघ के जिला बीज प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा एवं संभागीय संयुक्त आयुक्त सहकारिता को क्षेत्रीय प्रबंधक बीज संघ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं।

बीज समिति स्तर पर

  • वर्तमान में बीज संघ अन्तर्गत कार्यरत समितियों द्वारा स्थानीय स्तर पर मांग को ध्यान में रखते हुए अपने सदस्यों के माध्यम से बीज उत्पादन कार्यक्रम आयोजन कर प्रमाणीकरण संस्था में पंजीयन कराया जाता हैं।
  • पंजीकृत क्षेत्र से मानक पाए गए क्षेत्र की कटाई, गहाई कर सदस्यवार बीज का उपार्जन करते हुए उन्हें आंशिक अग्रिम भुगतान किया जाता हैं।
  • उपार्जित बीज का प्रसंस्करण कर बीज परीक्षण प्रयोगशाला में परीक्षण उपरान्त मानक पाए गए लॉट/मात्रा का टैगिंग, पैकिंग कर प्राथमिक बीज उत्पादक साख सहकारी समितियॉ (पैक्स) एवं कृषि विभाग की योजनाओं में प्रदाय किया जाता हैं।
  • वितरण पश्चात पैक्स तथा कृषि विभाग से भुगतान प्राप्त कर अन्तिम भुगतान सदस्य कृषकों को किया जाता है।

बीज संघ के स्तर पर

  • बीज संघ वर्ष 2012 से बीज उत्पादक समितियों की प्रजनक बीज की मांग संकलित कर, संचालक कृषि मध्यप्रदेश से प्राप्त आवंटन के अनुरूप प्रदेश एवं अन्य राज्यों में स्थित कृषि विश्वविद्यालयों तथा अनुसंधान केन्द्रों से आवंटित मात्रा का उठाव कर, जिलों के माध्यम से बीज उत्पादक सहकारी समितियों को मांग अनुसार वितरित कर रहा हैं।
  • बीज समितियां प्राप्त प्रजनक बीज एवं उनके द्वारा गत वर्ष में उत्पादित आधार बीज की उपलब्धता अनुसार, बीज उत्पादन कार्यक्रम करती हैं, जिसकी जानकारी बीज संघ संकलित कर शासन स्तर पर आदान बैठकों एवं समय-समय पर जानकारी प्रस्तुत करता हैं।
  • उत्पादित बीज के विक्रय दर निर्धारण में बीज संघ समितियों के प्रस्ताव प्राप्त कर, शासन स्तर पर दर निर्धारण के समय बीज समितियों का पक्ष प्रस्तुत करता हैं।
  • बीज समितियों द्वारा लिये गये बीज उत्पादन कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में म.प्र.राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था द्वारा निर्धारित गतिविधियों की कट-ऑफ डेट तक बीज संघ समितियों से कार्यपूर्ण कराने हेतु समन्वय एवं निगरानी रखता हैं।
  • बीज समितियों द्वारा उत्पादित बीज का समयावधि में ग्रेडिंग, पैकिंग, टैगिंग पूर्ण कराया जाकर, पैक्स के माध्यम से वितरण तथा कृषि योजनाओं में प्रदाय किये जाने हेतु समन्वय स्थापित करता हैं।
  • बीज उत्पादक सहकारी समितियों को समय पर उत्पादन एवं वितरण दिलाया जाना सुनिश्चित करना।
  • बीज उत्पादन तकनीकी एवं व्यवसाय प्रबंधन में बीज समितियों के संचालक मण्डल व उनके कृषक सदस्यों को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करायें जाते हैं।