मुख्य प्रतिबद्धताएं

- प्रमाणित बीजों की स्थानीय आवश्यकता व जलवायु अनुरूप मांग की पूर्ति जिले में ही उत्पादित बीजों से कराने की व्यवस्था।
- बीज प्रतिस्थापन दर मे वृद्धि कर कृषि उत्पादन में वृद्धि करना।
- सेवा प्रदाता : फेसिलिटेटर एवं समन्वयक के रूप में समितियों को बीजोत्पादन एवं विपणन में सहयोग।
- बीज उत्पादक समितियों के संचालक मंडल तथा कृषक सदस्यों को बीज उत्पादन तकनीकी एवं प्रबंधन का प्रशिक्षण।
- बीजों के प्रसंस्करण के लिये अधोसंरचना विकास।
- उत्पादन कार्यक्रम हेतु अर्न्तराज्य कृषि विश्विद्यालयों एवं अनुसंधान संस्थानो से प्रजनक एवं आधार बीज व्यवस्था।
- उत्पादित बीजों के वैज्ञानिक भण्डारण, प्रसंस्करण एवं विपणन में समितियों को सहयोग।
- बीज से संबंधित नये अनुसंधान तकनीकि का खेत स्तर तक स्थानांतरण।
- बीज उत्पादकों के हित संरक्षण के लिये शासन स्तर पर प्रतिनिधित्व।